आज का दिन श्मशान भूमि शोध संस्थान, उज्जैन के लिए अत्यंत गौरवमयी रहा। संस्थान के संस्थापक आदरणीय श्री रामनरेश शुक्ला जी को दैनिक समाचार पत्र नई दुनिया द्वारा आयोजित “नई दुनिया आइकॉन ऑफ उज्जैन 2025” सम्मान से विभूषित किया गया।
यह सम्मान उन्हें नगर पालिका निगम उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, माननीय महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं प्रख्यात समाजसेविका डॉ. सतविंदर कोर सलूजा द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान न केवल उनके वर्षों के समाजसेवा, शोध एवं श्मशान घाटों के उत्थान हेतु किए गए समर्पण को पहचान देता है, बल्कि उज्जैन की संस्कृति, सेवा और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।
श्री शुक्ला जी का यह समर्पण प्रेरणा है – एक नई सोच, एक नई दिशा।
🙏 संस्थान परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और सतत सेवा के लिए अनंत मंगलकामनाएं। 🙏
